( मुझे नहीं पता में कौन हूं )
"कविता का भावार्थ" : - वर्तमान समय में होने वाली बलात्कार जैसी घटनाओं पर एक स्त्री के मन के भाव प्रकट करती है यह कवित ।
नहीं पता मुझे, में कौन हूं !मारी गई, शायद निर्भया हूं ! नोची गई, शायद असीफा हूं ! जलाई गई, शायद पशु चिकित्सक हूं ! उन्नाव पीड़िता, या गुड़िया हूं ! लाखों नहीं, करोड़ों बेबस,
असहाय, बलात्कार पीड़िता हूं ! राह बदल लेती हूं, आबरू लूट जाने के डर से, शायद वह बेबस भारतीय नारी हूं !
मेरे कपड़ों को तार-तार कर के हैवानाें की तरह मेरे जिस्म को नोचा गया ! मुझे मारा गया, दफनाया गया, जलाया गया, मेरी चिता के साथ आज इंसानियत को भी जलाया गया !
सच कहूं ? हुई थी तकलीफ बहुत, रूह भी मेरी कांपी थी ! मेरे दर्द को, मेरी तकलीफ को क्यों ना जाना गया ! लक्ष्मी भी माना मुझे, सरस्वती भी माना मुझे, दुर्गा भी माना गया, बस इंसान ना माना गया !
उठे लोग मोमबत्तियां लेकर कैंडल मार्च निकाला गया ! आग अभी ठंडी कहां हुई थी , चिता कि मेरी एक बार मुझे फिर जलाया गया !
देश के नुक्कड़ गली चौराहे पर बोलबाला है हर जगह पाप का फिर कहते हैं " रावण " को बाप, पाप का अरे, बताते क्यों नहीं कलयुग में एक नेता है बाप पाप का !
जब दिल भर उठता है घुटन से, महसूस होता है दर्द बेटियों का एक आह निकलती है दिल से, कानून बनाने वालों को काश भगवान ने बनाया होता बाप
एक आबरू पाक का !
जला डांलू या मिटा डालूं , बस जी करता है इस सत्ता को में हिला डालूं !अरे, आबरू ना हुई मेरी, मुद्दा कश्मीर का हो गया ! मिली ना दोषियों को अभी तक सजा, खेलने को राजनीति हर कोई चिता पर मेरी तैयार हो गया !
रहने दीजिए ! क्या करेंगे दास्तां सुनकर ? मीडिया में उछाली जाऊंगी कैंडल मार्च और नारों की गूंजौं में दिखाई जाऊंगी ! और आखिरकार सरकारी फाइलों में दफनाई जाऊंगी ! और फिर हर बार की तरह दिलों से भुला दी जाऊंगी !
अब भी खामोश रहो तुम हर बार की तरह, और मुझे यकीन है किसी और नाम से मैं फिर दोहराई जाऊंगी !
लेखिका— रजनी मल्होत्रा
(मुझे नहीं पता) Hindi poem by Rajni Malhotra
Mughe nahi pata Hindi poem by Rajni Malhotra
👉YouTube video link_ इस कविता को कवयित्री के मुख से सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें 👇
👉अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद 🙏


16 टिप्पणियाँ
Very nyc
जवाब देंहटाएंThanks
हटाएंSuper
जवाब देंहटाएंSuper
जवाब देंहटाएंShukriya
हटाएंSahi likha hai apne ji
जवाब देंहटाएंसमाजिक हकीकत से रूबरू करा दिया आपने।
जवाब देंहटाएंशुक्रिया
हटाएंबहुत बहुत जबरदस्त 💐👌👌
जवाब देंहटाएंबहुत ही अद्भुत रचना #rajni_malhotra ji👌👌
जवाब देंहटाएं🙏
हटाएंThankiuu
हटाएंVery nic
जवाब देंहटाएंJi shukriya
हटाएंBhout khoob bhout hi achi or suchi baatein likhi h
जवाब देंहटाएंधन्यवाद
हटाएंThanks for coming in my blog, if you have any inquiry please contact with me